।ख़बर खाजूवाला।
नवसर्जित न्यायालय अपर ज़िला एवम् सत्र न्यायलय खाजूवाला में उद्घाटन समारोह हुआ।
पीठासीन अधिकारी अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार काला, बार काउंसिल राजस्थान के पूर्व चेयरमैन कुलदीप शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी व सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट भाविका कुल्हरी नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सपना सोनी, उपस्थित रहे।
बार अध्यक्ष खाजूवाला सलीम ख़ान, सचिव दिलीप शर्मा, छत्रगढ़ बार अध्यक्ष अज़ीज़ पाँवार ने स्वागत किया।