टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदश्यता रद्द। आरोप लगा है कि पैसे ले कर सवाल पूछे जा रहे थे।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि वे 49 साल की है और वे 30 साल तक बीजेपी से लड़ाई लड़ती रहेगी संसद के बाहर भी और संसद के अंदर भी।
महुआ मोइत्रा हमेशा सुर्ख़ियों में रही है। बयान देने और अभिव्यक्ति ज़ागीर करने को लेकर संसद में और मीडिया में चर्चित रही है।