2023 क्रिकेट विश्व कप का 37 वां मैच और भारत का लीग राउंड का आठवां मैच । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । कप्तान रोहित शर्मा और प्रिंस शुभमन गिल ने ओपनिंग साझेदारी में 5.5 ओवरों में 62 रन जोड़े । 62 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 24 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे बर्थडे बॉय विराट कोहली । जब विराट कोहली पिछले दो माचो में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 और श्रीलंका के खिलाफ 87 रन पर आउट हुए थे तो दिल खून के आंसू रोया था । विराट कोहली आज अलग ही लय में नजर आए । विराट कोहली ने आज 121 दिनों में 101 रन बनाए ।
- November 5, 2023
0
101
Less than a minute
Tags:
You can share this post!
author