बीजेपी की दूसरी सूची जारी

राजस्थान विधानसभा क्षेत्र की दूसरी सूची जारी जिसमें बीकानेर पश्चिम सीट पर जेठानंद व्यास पर पार्टी ने भरोसा जताया है। बीकानेर पश्चिम से ज्यादा उम्मीदवारी के और पर जेठानंद व्यास को पहली पसंद के तौर पर नहीं देख रहे थे पश्चिमवासी लेकिन पार्टी ने व्यास पर अपना भरोसा जताया है। अब देखना यह है की कांग्रेस बीडी कल्ला को उतारती है या कोई क्या चेहरा सामने होगा।

जेठानंद व्यास।

बीकानेर पूर्व में जहां बीजेपी से बहुत से उम्मीदवार पंक्ति में बने हुए थे जिसमें सुरेंद्र सिंह शेखावत सबसे अग्रिम पंक्ति में शामिल थे और कहीं न कहीं ये बात आम थी की अगर सिद्धि कुमारी की टिकट कटती है तो महावीर रांका या सुरेंद्र सिंह शेखावत सबसे प्रबल दावेदार रहेंगे। सूची में सिद्धि कुमारी का नाम आते ही साफ़ हो गया है की बीजेपी में वसुंधरा राजे के करीबी के नाम आ गए हैं। इसके साथ की नोखा से बिहारी लाल बिस्नोई और लूणकरणसर से पुनः सुमित गोदारा पर भरोसा जताया है। अब बीकानेर में कोलायत और खाजूवाला को सीटों का इंतेजार बाकी है।

सिद्धि कुमारी

Avatar
administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *