न्यूज़ खाजूवाला— विधानसभा चुनाव 2023 में पोकरण से उम्मीदवार अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री राहे साले मोहम्मद का खाजूवाला दौरा होने की ख़बर मिल रही हैं। ख़बर से राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि चुनाव में मंत्री रहे गोविंद मेघवाल की सहायता के लिए शाले मोहम्मद को बुलाया।
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार ख़बर है कि खाजूवाला में मुस्लिम समाज कि वोट्स बहुत नाराज़ है इसलिए उनको मनाने के लिए साले मोहम्मद को पूगल में बुलाया जा रहा है।
ग़ोरतलब है कि खाजूवाला में जो मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज़ हो बीजेपी में शामिल होने की ख़बर से गोविंद मेघवाल में साले मुहम्मद को बुलाया है जिससे डेमेज कंट्रोल किया जा सके।
कल न्यूज़ मिली अनेक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डॉ० विश्वनाथ को सार्थन दिया था।