Axis Bank ने फाइब (Fibe) नाम की एक फिनटेक फर्म के साथ मिलकर Numberless Credit Card लॉन्च किया है. पूरी तरह ऐप बेस्ड क्रेडिट कार्ड में कई लेवल की सिक्योरिटी जोड़ी गई है, जिससे आपका क्रेडिट कार्ड एकदम सेफ रहेगा.क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से धोखाधड़ी. साइबर फ्रॉड के केसों में सबसे ज्यादा इस तरीके का उपयोग होता है. जरिया बना है क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों वाला नंबर. सोचिए, अगर कार्ड पर ये 16 डिजिट वाला नंबर ही ना हो, कार्ड के पीछे लिखी रहने वाली एक्सपायरी डेट और CVV नंबर भी गायब हो जाएं, तो कितना बढ़िया रहे. अब शायद ऐसा हो सकता है क्योंकि Axis Bank ने इंडिया का पहला बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड (Numberless Credit Card) लॉन्च किया है. मतलब जब नंबर ही नहीं होंगे तो अकाउंट खाली होने के चांस थोड़े कम हो जाएंगे.
टैप-एंड-पे फीचर और UPI से लिंक करने का ऑप्शन भी
एक्सिस बैंक का बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड RuPay पर बेस्ड है और इसे UPI से लिंक भी कर सकते हैं. बात करें ऑफ़लाइन स्टोर पर पेमेंट की तो बस स्वाइप मशीन के पास टैप करते ही काम हो जाएगा. को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रॉन्जैक्शन पर 1% कैशबैक भी मिलता है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत में भले पहली बार ऐसा कोई कार्ड लॉन्च हुआ है, मगर टेक दिग्गज ऐप्पल ने मार्च 2019 में पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड बाज़ार में उतारा था. इसके बाद 2020 में इंग्लैंड की एक पेमेंट कंपनी कर्व (Curve ) ने भी यूरोप में ऐसे ही क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए थे. लेकिन असल लोकप्रियता तो ऐप्पल कार्ड को ही मिली. उसके बाद तो कई और बैंक जैसे Barclay, HSBC भी ऐसे कार्ड मुहैया करवाते हैं.
क्रेडिट कार्ड और उससे जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करना चाहिए वो आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं.