खाजुवाला— खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल पहले बार खाजूवाला पहुंचे। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनेकों स्थानों पर इस बार की अशोक गहलोत सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री रहे गोविंद राम मेघवाल का भव्य स्वागत किया।
जाट समाज धर्मशाला में आयोजित स्वागत समारोह में दोनों ब्लॉक से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटाने का प्रयास किया।
केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी खाजूवाला में उपस्थित रहे और खाजूवाला में हुए विकास कार्यों पर बात रखी और साथ ही माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष और सूरतगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार डूंगरराम गेदर भी साथ रहे।
कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं पर विस्तार से समारोह में कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और आह्वान किया है की राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करें। पीसीसी सदस्य रामकुमार तेतरवाल, पीसीसी सचिव मकबूल बलोच और सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा, क्यामुदीन परिहार आदि मौजूद रहे।